Naib Singh Saini

Congressmen  कुनबों को नौकरियां बांटने का दावा करते फिर रहेः नायब

हरियाणा रोहतक विधानसभा चुनाव

HARYANA के कार्यवाहक CHIEF MINISTER नायब सैनी ने कहा है कि CONGRESS पार्टी के प्रत्याशी दावा करते घूम रहे हैं कि वे कुनबों को नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मात्र 56 दिन का समय मिला और इस दौरान CM के तौर पर 124 फैसले दिए।

कार्यवाहक CM नायब सिंह सैनी रविवार को रोहतक में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी और खासकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर बरसे।

नायब सैनी ने कहा कि CM के तौर पर कम समय मिला है, लेकिन उस कम समय में भी HARYANA के लिए मजबूत फैसले लिए। क्योंकि भाजपा की नीति स्पष्ट थी और विजन भी क्लीयर था।

पता था कि किस गति पर चलना है, इसीलिए मात्र 56 दिनों में प्रदेश के विकास के लिए 126 मजबूत फैसले लिए। कहा, CONGRESS बूढ़ी हो चुकी है, हुड्डा और उनके बुजुर्ग हो चुके नेता प्रदेश व रोहतक को 2014 से पहले वाले दौर में ले जाना चाहते हैं।

CONGRESS बूढ़ी हो गई है। CONGRESS ने बूढ़े नेताओं पर दांव खेला है, लेकिन हुड्डा साहब, कुलदीप शर्मा और कादियान को मैं यकीन दिलाता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य की चिंता न करें। भाजपा की सरकार ने उनके लिए भी आयुष्मान कार्ड से अलग 5 लाख रुपये प्रति वर्ष की व्यवस्था कर दी है। सैनी रविवार दोपहर रोहतक शहर से भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के समर्थन में दोपहर गोहाना अड्डा व शाम को सैनी बाहुल्य इलाके राहड़ रोड पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नायब सैनी ने कहा कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना चाहिए। वे चाहते हैं कि CONGRESS आठ अक्तूबर को रोहतक पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती मिले। मंच से नायब सैनी ने कहा कि उनको समालखा रैली में जाना है। ज्यादा देर होने पर हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाएगा। इसके बाद नायब सैनी रवाना हो गए। भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने उनके जाने के बाद जनसभा को संबोधित किया।

इससे पहले गोहाना में नायब सैनी ने कहा है कि तीसरी बार भाजपा सरकार आ रही है और सरकार में आते ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे। CONGRESS प्रत्याशी कहते हैं कि पहले मैं अपना घर भरूंगा और फिर अपने रिश्तेदारों का। ऐसे प्रत्याशियों से क्या आशा की जा सकती है। CONGRESS अपना और अपनों का ही विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि सोनीपत चौधरी किशन सांगवान का गढ़ रहा है। वह यहां से लगातार तीन बार सांसद रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब बोले आप तो सिर्फ घोषणा करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं वह पत्थर की लकीर होता है। उन्हें काम करने के लिए 56 दिन का समय मिला था और उन्होंने प्रदेश के जनहित के लिए 126 फैसलों को लागू किया है। 56 दिनों में किए गए कार्य कांग्रेस सरकार के 10 साल में किए गए कामों पर भारी हैं।

अन्य खबरें