Big action by Karnal Anti Corruption Bureau

Karnal Anti Corruption Bureau की बड़ी कार्रवाई : पंचायती राज विभाग का SDO 60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, Black List करने की दे रहा था धमकी

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

करनाल एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने रादौर में तैनात पंचायती राज विभाग के एसडीओ संदीप कुमार को 60000 की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बिल पास करने की एवज में रिश्वत के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी। आरोप है कि एसडीओ रिश्वत नहीं देने पर ब्लैक लिस्ट करने की धमकी दे रहा था।

गौरतलब है कि हरियाणा के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचारी अधिकारियों की फौज में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, लेकिन अधिकारी फिर भी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रादौर से सामने आया है। पंचायती राज विभाग में तैनात एसडीओ संदीप कुमार को 60000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

रिश्वत 11

करनाल एंटी क्रप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि रादौर के पंचायती राज विभाग का एसडीओ संदीप कुमार बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। हालांकि पीड़ित ने 10000 रुपये आरोपी को पहले ही दे दिए थे। वीरवार को शेष 50000 रुपये रिश्वत के साथ उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

सचिन कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने रिश्वत नहीं देने पर पीड़ित को धमकाया था कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर देगा। सचिन कुमार ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एसडीओ संदीप कुमार को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।