International Veterinary Education and Research College

International Veterinary Education and Research College में विवाद, अचानक फीस में बढ़ोतरी, Students ने थाने में शिकायत कराई दर्ज

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक के बहुअकबरपुर गांव में स्थित इंटरनेशनल वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज में विवादित मामला सामने आया है। जिसमें छात्र-छात्राएं दुर्व्यवहार और प्रताड़ना के आरोप लगा रहे हैं। जिसके संबंधित चार लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। यहां तक कि चेयरमैन ने छात्रों को जान से मरवाने की धमकी दी है।

बता दें कि कालेज के चेयरमैन ने अचानक से छात्रों की फीस में बढ़ोतरी की है। छात्र-छात्राएं इसे न मानकर उनकी शिकायत करने चले गए। कुछ छात्रों ने जींद के सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया है कि चेयरमैन ने छात्रों को नुकसान पहुंचाने के लिए उनकी फीस को बढ़ा दिया है और उन्हें धमकी दी है कि अगर वे फीस नहीं देते तो उन्हें जान से मार देंगे। छात्र-छात्राएं कहते हैं कि जब उन्होंने बढ़ी हुई फीस पर आपत्ति जताई तो चेयरमैन ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी और मानसिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद छात्रों के साथ गंदा बरताव भी हुआ। छात्रों ने बताया कि उनके हाजिरी रजिस्टर को भी छुपा दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच करने का आदेश दिया है और जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेजा है।

college of veterinary animal sciences bikaner 239618

प्रशासन से लेकर एसीएस तक को दी शिकायत

Whatsapp Channel Join

घटना की चर्चा में जींद-सोनीपत के कई छात्र भी मोर्चा खोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि फीस में बढ़ोतरी के बावजूद प्रशासन ने मामले में सुनवाई नहीं की है। छात्र-छात्राएं इस मुद्दे पर प्रशासन से लेकर एसीएस तक को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन और उनके सहयोगी उन्हें जान से मरवाने की धमकी दे रहे हैं और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने चेयरमैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। जांच के लिए रोहतक पुलिस को भेज दिया गया है।

international institute of veterinary education amp research iivr rohtak 115828