पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। उनके तीन साल पुराने गाने “टफ लाइफ” में प्रयोग किए गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर हरियाणा के हिसार जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है। हिसार के गांव जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि गाने में इस्तेमाल किए गए भद्दे शब्द समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले हैं और इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पंजाब में पहले ही दर्ज हो चुकी है शिकायत
यह पहला मामला नहीं है जब जैसमीन सैंडलस के गाने को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील डॉ. सुनील मल्हण ने भी जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के DGP को शिकायत भेजी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गायिका अपने गानों में गलत शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।
विवादों से नाता पुराना! पुष्पा-2 के खिलाफ भी दे चुके हैं शिकायत
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता कुलदीप बेरवाल इससे पहले भी विवादित कंटेंट के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। तीन महीने पहले उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी आपत्ति के बाद फिल्म से विवादित सीन हटा दिए गए थे।
जैसमीन सैंडलस के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।