प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में के.जी. कक्षा के बच्चों की कन्वोकेशन सेरेमनी आयोजित की गई। समारोह के माध्यम से बच्चों के प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाया गया। प्रधानाचार्या, उपप्रधानाचार्या व मुख्य अध्यापिका द्वारा बच्चों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर टाइटल डिग्री के रूप में दिए गए।
इस अवसर पर प्री. नर्सरी, नर्सरी के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य और पहली कक्षा के बच्चों ने गायन की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को आनंदित किया। वाइस चेयरमैन कार्तिक शर्मा ने अभिभावकगण व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेरेमनी बच्चों के हौंसलों को बढ़ाने व उनके अगले पड़ाव में प्रवेश करने के उद्देश्य से की गई है। अभिभावाकगण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर भाव-विभोर हो उठे।

उन्होंने विद्यालय एवं शिक्षक वर्ग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ कला, संगीत, नृत्य, खेल एवं गतिविधियों के साथ बच्चों में देशभक्ति, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों के बीज भी बोता है। प्रधानाचार्या अंजू गुप्ता ने अभिभावकगण का इस अवसर में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया व नन्हें- मुन्ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकगण व शिक्षकों को भविष्य में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
