घूमने की बात कहकर निकला निगम सफाई कर्मी दिल्ली पैरलल नहर में डूबा, जांच में जुटे गोताखोर

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर किनारे घूमने गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी को नहर में पांव धोना महंगा पड़ गया। नहर के पास घूमते समय निगम कर्मचारी पांव धाने लगा तो तेज बहाव के चलते संतुलन खोने से वह पानी के साथ बह गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस गोताखोरों की सहायता से कर्मचारी की तलाश कर रही है।

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में जाटल रोड स्थित गांव सौंदापुर निवासी आर्यन ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके पिता प्रमोद कुमार नगर निगम में बतौर सफाई कर्मी कार्यरत हैं। वह 20 अगस्त रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव बिंझौल के पास दिल्ली पैरलल नहर के पास घूमने की बात कहकर गए थे। इस दौरान वह नहर में पैर धोने लगे तो फिसलने के कारण उसके पिता का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह नहर में गिर गए और तेज बहाव के चलते पानी के साथ बह गए। उसके पिता का अब तक पता नहीं चल पाया है। उसके पिता के दाहिने हाथ पर प्रमोद लिखा और ओम गुदा हुआ है।

मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गोताखोरों की सहायता से प्रमोद कुमार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दो बच्चों का पिता है प्रमोद कुमार

बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार एक बेटी और एक बेटे का पिता है। नहर किनारे घूमने की बात कहकर निकला प्रमोद करीब 14 घंटों से लापता है। फिलहाल पुलिस और गोताखोर व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। उधर प्रमोद कुमार के लापता होने से परिजन परेशान हैं।