Councilor's husband arrested in Ajay murder case in Chandigarh

Chandigarh में अजय हत्याकांड में पार्षद का पति गिरफ्तार, आज होगा मृतक का पोस्टमार्टम

चंडीगढ़ बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में हुए युवक की हत्या के मामले में मृतक अजय का आज पोस्टमॉर्टम होगा। हत्या के मामले में पुलिस ने वार्ड नंबर 16 से आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। अजय के परिजन और इलाके के लोग पिछले दो दिन से उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। संदीप को पुलिस ने अजय की हत्या करने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की दूसरी टीमें और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इससे पहले परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। जिसकों देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। परिजनों का कहना का उनके बेटे के असली हत्यारों को पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है। इसी के चलते परिवार ने बुधवार को मृतक के शव पोस्टमार्टम भी नही करवाया। उसका शव पीजीआई में रखा गया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था, क्योंकि गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस ने सेक्टर 25 के रहने वाले अजय कुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।  

क्या था पूरा मामला

Whatsapp Channel Join

आरोपियों ने अजय को पहले फोन करके बुलाया था। सोमवार-मंगलवार रात करीब 1:45 पर जब वह बाइक पर पहुंचा, तो उन्होंने उसे काली गाड़ी से टक्कर मारी। जब वह उठने लगा, तो आरोपी लाठी डंडों से हमला कर दिया। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोहाली के नयागांव के रहने वाले धर्मेंद्र, सेक्टर 25 कॉलोनी के रहने वाले अजय उर्फ कालू, साबू और सपाटी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अजय की मौत के बाद केस में हत्या की धारा जोड़ी गई है। यहां तक कि इस इलाके में एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी हत्या है। 29 नवंबर को एक छात्र पर नाबालिग दो लोगों ने चाकू से हमला किया था, उसकी भी मौत हो गई। पुलिस इलाके में अपराध रोकने में नाकाम नजर आ रही है।