Karnal जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अब ईवीएम की काउंटिंग चल रही है। 5 अक्टूबर को हुई मतदान में जिले में कुल 65.67% मतदान दर्ज किया गया था।
विधानसभा सीटों के अनुसार, घरौंडा सीट पर सबसे ज्यादा 71.91% और करनाल सीट पर सबसे कम 56.37% मतदान हुआ था। बता दें कि घरौंडा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरविंदर कल्याण दूसरे राउंड में 2572 वोटों से आगे है । करनाल विधानसभा से पहले राउंड में जगमोहन आनंद 1351 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।