hotel lovers kidnap

Karnal : होटल में ठहरे प्रेमी जोड़े को 4 लोगों ने किया Kidnap, इनोवा गाड़ी में ले गए डालकर

करनाल हरियाणा

करनाल के पुराना चार चमन में स्थित एक होटल में ठहरे प्रेमी जोड़े को किडनैप कर लिया गया। 4 लोग दोनों को इनोवा गाड़ी में डालकर ले गए। अपहरणकर्ता लड़की के परिजन थे या फिर कोई ओर यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक होटल में स्वीपर की नौकरी करता था और दो दिन पहले ही जॉब छोड़कर गया था।

शुक्रवार को युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया था और रजिस्टर में एंट्री के बाद उसने कमरा लिया था। दोनों कमरा नंबर 301 में रुके हुए थे। रात को 10 बजकर 40 मिनट पर होटल में तीन लड़के आए और कमरा नंबर 301 में ठहरे युवक से मिलने की बात कही। रिसेप्शनिस्ट ने इंटरकॉम लैंडलाइन पर कॉल किया और बताया कि उससे कोई मिलने के लिए आया है।

रिसेप्शनिस्ट ने मिलने वालों को नीचे ही रोक लिया था। रिसेप्शनिस्ट ने बताया है कि जैसे ही युवक सीढ़ियों के रास्ते से नीचे उतर रहा था तो तीनों युवकों ने उसे पकड़ लिया। इसके साथ ही एक बुजुर्ग ऊपर कमरे में गया और युवती को अपने साथ नीचे ले आया। दोनों को जबरन गाड़ी में डाला और मौके से फरार हो गए। रिसेप्शनिस्ट ने अपने साथियों और होटल के मालिक को मामले की जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। रात को ही पुलिस होटल में पहुंच गई थी। जहां पर रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और मामले की लिखित शिकायत भी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Whatsapp Channel Join