➤हरियाणा के नूंह में गोकशी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 7 क्विंटल 10 किलो गोमांस बरामद किया।
➤बाप-बेटे को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि 7 आरोपी फरार हैं।
➤आरोपी घरों में बीफ मंडी लगाकर गोमांस की होम डिलीवरी करते थे, हरियाणा और यूपी से गायें चोरी कर लाते थे।
हरियाणा के नूंह जिले में एक संगठित गोकशी रैकेट का गौ संरक्षण (Cow Safety – CS) स्टाफ की टीम ने बड़े स्तर पर भंडाफोड़ किया है। मंगलवार सुबह करीब 3 बजे पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव रीठठ में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 क्विंटल 10 किलो गोमांस बरामद किया है। मौके से बाप-बेटे की जोड़ी वक्की उर्फ वकील और नदीम को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य 7 आरोपी फरार हो गए हैं। यह गिरोह न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर प्रदेश से भी गायों की चोरी कर गोकशी कर रहा था।
तड़के की गई थी छापेमारी, पुलिस को देख भागे आरोपी
गौ संरक्षण स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रीठठ के कसाई मोहल्ले में कई लोग मिलकर गोकशी का अवैध धंधा चला रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और मंगलवार को तड़के 3 बजे गांव में दबिश दी गई। जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, कई आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन वक्की उर्फ वकील और उसका बेटा नदीम पकड़े गए। इन दोनों के घर से भारी मात्रा में गोमांस और उपकरण बरामद किए गए।
बाइक से होती थी होम डिलीवरी, बोरियों में भरकर होता था सप्लाई
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी गोमांस को बाइकों पर बोरियों और बैगों में भरकर आस-पास के गांवों, शहरों और राज्यों में सप्लाई करते थे। मौके से कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जो मांस की डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होती थीं।
मकानों से मिलीं गोमांस की भरी बोरियां, कुल वजन 710 किलो
छापेमारी के दौरान चार आरोपियों के घरों से अलग-अलग मात्रा में गोमांस बरामद हुआ:
- वक्की के घर से बाइकों पर लदा हुआ और आंगन में पड़ा कुल 140 किलोग्राम गोमांस, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लकड़ी के गुटके, छुरियां, कुल्हाड़ी और गाय के दो पैर बरामद हुए।
- नफीस के घर से लगभग 150 किलो गोमांस, 1 कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का गुटका और 1 बाइक जब्त की गई।
- इरफान के मकान से 130 किलो गोमांस, 2 कुल्हाड़ी, 2 छुरियां और 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला।
- नदीम के घर से 145 किलो गोमांस, 2 गुटके, 2 कुल्हाड़ी, 2 छुरियां और 1 कांटा बरामद हुआ।
- हसन के घर से भी 135 किलो गोमांस, 1 कुल्हाड़ी, 1 गुटका, 1 बाइक और गाय के दो पैर बरामद किए गए।
कुल मिलाकर आरोपियों के घरों से 7 क्विंटल 10 किलो गोमांस बरामद किया गया, जिसे मौके पर बुलाए गए पशु चिकित्सालय की टीम ने जांच कर गोमांस होने की पुष्टि की।
घरों में लगती थी बीफ मंडी, ग्राहक आकर करते थे खरीदारी
CS स्टाफ के अनुसार, आरोपी अपने घरों को ही अवैध बीफ मंडी के रूप में इस्तेमाल करते थे। यहां से न सिर्फ सप्लाई होती थी, बल्कि ग्राहक आकर मौके से भी गोमांस खरीदकर ले जाते थे। यह मांस क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में खुलेआम बेचा जाता था। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क अन्य जिलों और राज्यों से भी जुड़ा हो सकता है।
हरियाणा और यूपी से होती थी गायों की चोरी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश से भी गायों को चोरी कर लाता था। चोरी की गई गायों को गांव लाकर काटा जाता और उनका मांस कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जाता। इससे पहले भी इस क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार कार्रवाई बड़े स्तर पर की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा, अन्य की तलाश जारी
पकड़े गए बाप-बेटे को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।