50 करोड़ का डॉग सतीश 2

फॉरच्यूनर से गौ तस्करी, खेतों में छोड़ी गाड़ी, आरोपी फरार

हरियाणा


गुरुग्राम के सोहना-पलवल रोड पर 20 किमी तक पीछा कर पकड़ी गई गौ तस्करी में इस्तेमाल फॉरच्यूनर कार
कार का टायर फटने के बाद भी आरोपी रिम पर दौड़ाते रहे गाड़ी, खेतों में छोड़कर अंधेरे में फरार हुए
कार से चार गाय बरामद, आरोपियों पर HGS एक्ट के तहत मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच


Gurugram cow smuggling: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गौ तस्करी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तस्करों ने महंगी फॉरच्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए पुलिस और गोरक्षकों को चकमा देने की कोशिश की। घटना 7 अप्रैल 2025 की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फॉरच्यूनर कार किस तरह खतरनाक रफ्तार में दौड़ रही है और कैसे बोलेरो में सवार गोरक्षक उसका पीछा कर रहे हैं।

गोरक्षक अभिषेक गौड़ के मुताबिक, उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्कर एक सफेद रंग की फॉरच्यूनर कार (HR-26-BC-6654) में गायों को लेकर सोहना से राजस्थान की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तुरंत गोरक्षकों और कॉउ प्रोटेक्शन सेल ने मिलकर नाकाबंदी की, लेकिन जैसे ही तस्करों की कार पहुंची, उन्होंने नाका तोड़ दिया और तेज रफ्तार से भागने लगे। पीछा करीब 20 किलोमीटर तक चला, जिसमें कार का टायर भी फट गया, इसके बावजूद आरोपी रिम पर ही कार को दौड़ाते रहे। रिम से चिंगारियां निकलती रहीं, और अंत में आरोपी इंडरी गांव के खेतों में कार छोड़कर फरार हो गए।

Whatsapp Channel Join

जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें तीन गायें और एक सांड बुरी हालत में बरामद किए गए। उनके मुंह और पैर बंधे हुए थे और उन्हें बेहद क्रूरता से कार में ठूंसा गया था। इस दृश्य को देखकर गोरक्षक आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने गायों को तुरंत नजदीकी गोशाला भिजवाया जहां उनकी देखभाल की जा रही है।

गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और आरोपी चालकों की पहचान में जुटी है। यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें गौ तस्करों ने फॉरच्यूनर जैसी लग्जरी कार का इस्तेमाल किया, जो सामान्यतः संदेह से परे मानी जाती है।

गोरक्षक अभिषेक गौड़ ने लोगों से अपील की है कि वे गौ तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या गोरक्षक संगठनों को दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।