समालखा, अशोक शर्मा
आरटीआई एक्टिविस्ट ने एसएमएच मेडिकेयर सुपर स्पेशलिटी हस्पताल के विरुद्ध एडीसी के आदेश को लागू कराने के लिए एसडीएम व पालिका सचिव को मांग पत्र दिये।एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि अभी एडीसी के आदेश उन तक नहीं पहुंचे हैं,आदेश मिलते ही आदेशानुसार कारवाई की जाएगी।पालिका सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि जाँच अधिकारी एवं एडीसी द्वारा मांगी गई सूचना तैयार करवाई जा रही है और जल्द पालिका भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया जायेगा।
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि उनकी शिकायत पर गत 18 जुलाई को एडीसी एवं कमिश्नर नगर निगम डा.पंकज यादव ने जाँच की थी।सभी पक्षों को सुनने के बाद एडीसी पंकज यादव ने एसडीएम अमित कुमार व पालिका सचिव मनीष शर्मा को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की रजिस्ट्री रद्द कराने का केस बना कर जिला कलेक्टर को भिजवाने व पालिका भूमि पर दीवार बना कर कब्ज़ा लेने के फोन पर आदेश किए थे।साथ ही सुनवाई में मौजूद पालिका जेई गौरव से हस्पताल को प्रॉपर्टी आईडी व एनडीसी जारी करने के केस के समस्त रिकॉर्ड,स्वीकृत नक्शे की उलंघना करके किए निर्माण की रिपोर्ट व बिना आक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी)लिए अस्पताल शुरु करने की रिपोर्ट भी तलब की थी।
कपूर ने बताया कि एसडीएम अमित कुमार ने उन्हें बताया कि एडीसी एवं कमिश्नर नगर निगम के आदेश मिलते ही कारवाई कर दी जाएगी।
कपूर ने बताया कि उन्होंने गत 12 जून को सरकार के तमाम उच्च अधिकारियों को सबूतों सहित शिकायत भेज कर जीटी रोड़ पर स्थित पालिका भूमि से हस्पताल का अवैध कब्ज़ा हटवाने,जालसाज़ी पूर्वक कराई रजिस्ट्री रद्द करने व जालसाज़ी के सभी दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी ।
