हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) सामाजिक विज्ञान एवं डीएलएड की Proficiency & Pedagogy of Social Science Education परीक्षा प्रदेशभर में नकल रहित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। हालांकि, कुछ परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधन के प्रयोग के 09 मामले सामने आए, जिसके चलते 01 केंद्र अधीक्षक और 15 पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से कार्यमुक्त किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने पंचकूला और सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही थीं। वहीं, बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने झज्जर जिले के सिलाना, माछरौली, दुबलधन और झज्जर शहर के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। झज्जर के एस.डी.व. मा.वि. केंद्र पर नकल का एक मामला पकड़ा गया, जबकि अन्य केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारू रूप से चलीं।
सोनीपत में बड़ी साजिश का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के विशेष उड़नदस्ते ने सोनीपत के रा.व.मा.वि. खेड़ी गुज्जर केंद्र पर छापा मारा, जहां लैब अटेंडेंट रिंकू को अनधिकृत रूप से परीक्षा केंद्र में मौजूद पाया गया। जांच में खुलासा हुआ कि एक वाहन से नकल सामग्री तैयार कर परीक्षा केंद्र तक भेजी जा रही थी। पुलिस ने लैब अटेंडेंट रिंकू और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल फोन और परीक्षा से संबंधित सामग्री जब्त कर ली।
नकल पर सख्ती, 16 अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से हटाए गए
परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन सख्त नजर आया। रोहतक जिले में सिंगपुरा सुन्दरपुर-1 केंद्र के पर्यवेक्षक लाल सिंह को लापरवाही के चलते ड्यूटी से हटा दिया गया। इसी तरह, हिसार, भिवानी, यमुनानगर, कैथल और फरीदाबाद में सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए जाने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यमुक्त किया गया।
कल सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में बैठेंगे 13,114 छात्र
बोर्ड ने जानकारी दी कि आगामी सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड की परीक्षा में 13,114 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।







