यमुनानगर में पहले नवरात्र के दिन स्वांक का आटा खाने से 103 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने जिले में किराना स्टोर्स पर छापेमारी तेज कर दी है। संदिग्ध खाद्य सामग्री के सैंपल इकट्ठे कर लैब जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
फूड सेफ्टी टीम की सख्ती, मिल रहे हैं फंगस लगे आटे के केस
साढोरा में हुई इस बड़ी घटना के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे। आनन-फानन में खाद्य सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और स्वांक के आटे के सैंपल इकट्ठे किए। अब प्रशासन ऐसे किराना दुकानदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है, जो एक्सपायरी डेट का सामान या फंगस लगा आटा बेच रहे हैं।
लगातार मिल रही शिकायतें, हर जगह चल रही जांच
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अमित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और खाद्य सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से कई जगहों से सैंपल लिए हैं। उन्होंने कहा कि कुट्टू और स्वांक के आटे से बीमार होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए अलग-अलग इलाकों में जांच जारी है।
सख्त कार्रवाई की तैयारी, दुकानदारों को किया जाएगा अलर्ट
प्रशासन अब ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जहां मिलावटी, खराब या एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह की लापरवाही न कर सके।
ग्राहकों के लिए चेतावनी – खरीददारी में बरतें सावधानी!
इस घटना के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगर आप व्रत का आटा खरीद रहे हैं, तो उसकी गुणवत्ता, पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट की जांच जरूर करें। प्रशासन ने भी अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध खाद्य सामग्री मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें।