याय

चंडीगढ़ में VIP नंबरों का क्रेज: 25 लाख में बिका ‘0001’ नंबर

हरियाणा चंडीगढ़

चंडीगढ़ में वीआईपी नंबर प्लेट्स की दीवानगी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में चंडीगढ़ की रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) द्वारा कराई गई ई-नीलामी में ‘CH01-CY-0001’ नंबर प्लेट 25 लाख रुपए में बिकी। खास बात यह रही कि इस नंबर की रिजर्व प्राइस सिर्फ 50 हजार रुपए थी, लेकिन बोली लगते ही इसकी कीमत आसमान छूने लगी।

VIP नंबरों की बढ़ती डिमांड

चंडीगढ़ में खास नंबरों के लिए हर साल होड़ बढ़ती जा रही है। इससे पहले 2012 में ‘CH01-AP-0001’ नंबर 26.05 लाख रुपए में नीलाम हुआ था, जो अब तक का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर माना जाता है। ‘0001’ के अलावा ‘0007’ और ‘0009’ जैसे नंबरों की भी जबरदस्त मांग रहती है।

Whatsapp Channel Join

नीलामी में सिर्फ चंडीगढ़ के लोग ले सकते हैं भाग

इस नीलामी में सिर्फ उन्हीं लोगों को भाग लेने की अनुमति थी, जिन्होंने चंडीगढ़ के पते पर गाड़ी खरीदी थी। यह नियम वीआईपी नंबरों को शहर तक सीमित रखने के लिए लागू किया गया है।

लग्जरी गाड़ियों के साथ VIP नंबरों का क्रेज

महंगी गाड़ियों के शौकीनों में फैंसी नंबरों का जुनून लगातार बढ़ रहा है। कई लोग अपनी पहचान बनाने और गाड़ी को अलग दिखाने के लिए इन नंबरों पर लाखों रुपए खर्च करने को तैयार रहते हैं। यही कारण है कि हर बार नीलामी में नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।

अन्य खबरें