हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बॉर्डर एरिया की टीम ने एक बदमाश को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विकास है, जिसे मुन्ना मूलरूप से भी जाना जाता है। वह यूपी से है और फिलहाल फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में रह रहा था। इस आरोपी के खिलाफ पहले भी फरीदाबाद के कई थानों में हत्या का प्रयास, स्नैचिंग, और लड़ाई-झगड़े जैसे 8 मामले दर्ज हैं।
पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी की जानकारी मुखबिर से मिली थी, जिसमें बताया गया कि विकास हथियार सहित सेक्टर 8 एरिया में घूम रहा है। पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपी ने बताया कि उसने यूपी के बागपत से 6000 रुपए में यह देसी कट्टा खरीदा था। उसे पुलिस रिमांड में रखा गया है और पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों में हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, स्नैचिंग, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, इत्यादि के 8 मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया और उसे जेल भेज दिया है।