रोहतक के प्रताप नगर जगदीश कॉलोनी में रहने वाले मोहित मक्कड़ ने साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत की है। उनकी बेटी की सेहत खराब थी, जिसके इलाज के लिए उन्होंने पतंजलि विद्यापीठ का फोन नंबर ढूंढ़ने का प्रयास किया। दुर्भाग्यवश, उन्होंने गलत मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जिससे ठगों ने उन्हें धोखाधड़ी में फंसा लिया।
जानकारी अनुसार रोहतक के प्रताप नगर जगदीश कॉलोनी निवासी मोहित मक्कड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की की सेहत खराब रहती है। जिसकी वजह से उसने गूगल पर पतंजलि विद्यापीठ आयुर्वेद का फोन नंबर सर्च किया। इस दौरान 2 मोबाइल नंबर प्राप्त हुए। जब उन मोबाइल नंबर से बात की तो कहा कि दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आएगा और वहां रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
नंबर सर्च कर लगाया ठगी का पता
मोहित ने बताया कि उन्होंने दो मोबाइल नंबर प्राप्त किए, जिनमें से एक नंबर से कॉल आया और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पैसे मांगे गए। उन्होंने दो बार इसे कुल 88,900 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पुनः विद्यापीठ का नंबर सर्च किया और ठगी का पता लगाया। इसके बाद मोहित ने पुलिस को 88,900 रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।