Cybercrime team

Haryana में साइबर क्राइम टीम ने 88 लाख की ठगी करने वाले 11 ठगों को गिरफ्तार किया

हरियाणा CRIME पलवल

Haryana के पलवल में जिला साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 31 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक, एक होडा सिटी गाड़ी, एक टाटा सफारी गाड़ी, दो सियाज गाड़ियां, 9 लाख रुपए नकद और 400 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं।

साइबर ठगी के मामले की जानकारी
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए ठगों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 101 शिकायतें और एफआईआर दर्ज हैं। इन ठगों ने करीब 70 करोड़ रुपए की ठगी की है। पलवल के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी अनिल ने 23 अक्टूबर को साइबर ठगों द्वारा की गई ठगी की शिकायत दी थी।

आरोप है कि ठगों ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर अनिल को मनी लॉन्ड्रिंग और गिरफ्तारी का डर दिखाकर 19 अक्टूबर को कॉल की और 72 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर ऑनलाइन कॉल पर रखा। इस दौरान उन्होंने यूको बैंक के खाते से 88 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

Whatsapp Channel Join

गिरफ्तारी और बरामदगी
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में अश्विनी उर्फ लुसी, सोनु कुमार, रजत वर्मा, उत्कर्ष, अविश, नीरज कुमार, संजीव कुमार, शिवाजी मोर्या (उत्तर प्रदेश), और मनोज, सचिन उपाध्याय, यश दुबे (मध्य प्रदेश) शामिल हैं। इनमें से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि सात आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

अन्य खबरें