हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज एक और मजबूत कदम उठाया। उन्होंने फरीदाबाद के खेल परिसर से ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को गुरुग्राम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं, अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे मिलकर नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का साथ दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सशक्त भारत के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा को नशे से मुक्त करना जरूरी है। साइक्लोथॉन 2.0 इसी दिशा में एक जनांदोलन है, जो प्रदेश के गांव-गांव, शहर-शहर जाकर युवाओं में जागरूकता फैला रहा है।
युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश
मुख्यमंत्री ने यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों को जोश दिलाते हुए कहा, “इस अभियान में यह न देखें कि कितनी दूर जाना है, बल्कि इस पर ध्यान दें कि कितनी दूर आ चुके हैं।” उन्होंने सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई और यह संदेश दिया कि नशा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की चुनौती है।
यह साइक्लोथॉन यात्रा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू हुई थी और अब तक भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, नूंह और पलवल होते हुए फरीदाबाद पहुंची है। यहां से यह गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। 27 अप्रैल तक यह यात्रा पूरे हरियाणा का भ्रमण करेगी और लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देगी। अब तक लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ चुके हैं, जिसमें फरीदाबाद से ही रिकॉर्ड 49,111 पंजीकरण हुए हैं।
महिलाओं की भागीदारी के लिए पिंक थीम
फरीदाबाद में इस यात्रा को खास पिंक थीम के साथ रवाना किया गया, ताकि महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित हो। यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
साइक्लोथॉन बनी सामाजिक चेतना की मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ एक सामाजिक आंदोलन है।” उन्होंने कहा कि जब समाज जागरूक होता है, तो कानून से भी ज्यादा असरदार होता है जन-आंदोलन।
खेल जगत के दिग्गजों की मौजूदगी
इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेता और पद्मश्री कर्णम मल्लेश्वरी तथा अर्जुन अवॉर्डी पैरा-एथलीट प्रणव सूरमा ने भी भाग लेकर साइक्लिस्टों का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों के सामाजिक योगदान की सराहना की।
स कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री राजेश नागर, विधायकगण, पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, मेयर तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।