हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चल रही साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा अब निर्णायक पड़ाव की ओर बढ़ रही है। यह यात्रा 10 अप्रैल को पलवल से होते हुए फरीदाबाद पहुंचेगी, जहां से 11 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसे गुरुग्राम के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस आयोजन की जानकारी फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले के अधिकारियों, स्कूल-कॉलेज प्रतिनिधियों, इंडस्ट्रियल एसोसिएशनों एवं सामाजिक संगठनों के साथ हुई एक अहम बैठक में दी। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य सिर्फ नशे के खिलाफ संदेश देना नहीं है, बल्कि जन-जन को जोड़ते हुए सामाजिक चेतना का विस्तार करना है।
महिलाएं बनेंगी नशा मुक्ति की अग्रदूत: पिंक टी-शर्ट में लीड करेंगी यात्रा
इस साइक्लोथॉन की एक खास बात यह होगी कि इसमें महिलाएं पिंक टी-शर्ट पहनकर इस यात्रा का नेतृत्व करेंगी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद इस अभियान का एक प्रमुख पड़ाव है, जहां महिलाओं और युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने ग्रामीण व शहरी इलाकों की महिलाओं, छात्राओं और एनजीओ से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में इस जन आंदोलन का हिस्सा बनें।
संस्कृति और संकल्प का मेल: ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में सांस्कृतिक कार्यक्रम
साइक्लोथॉन 10 अप्रैल को फरीदाबाद के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में पहुंचेगी। उसी शाम को सेक्टर-79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में साइक्लोथॉन में भाग ले रहे साइक्लिस्ट भाग लेंगे और युवाओं को “नशा मुक्त हरियाणा” के मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
संपूर्ण तैयारी: मेडिकल, ट्रैफिक व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित
उपायुक्त ने इस यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों को मेडिकल सहायता, रिफ्रेशमेंट प्वाइंट्स, ट्रैफिक नियंत्रण, और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर दिया कि यह कार्यक्रम एक जनभागीदारी वाला पर्व बने, न कि सिर्फ एक रैली।
रजिस्ट्रेशन खुले हैं, मिलेगा ई-प्रमाण पत्र
साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा उदय पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस बैठक में नोडल अधिकारी एवं एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।