traffic

सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में साइक्लोथॉन-2.0 कल पहुंचेगी गुरुग्राम, 7 घंटे तक कई रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

हरियाणा गुरुग्राम

हरियाणा सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई साइक्लोथॉन-2.0 रैली अब अपने अगले पड़ाव गुरुग्राम पहुंचने वाली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में निकाली जा रही यह रैली कल सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक गुरुग्राम क्षेत्र से गुजरेगी। इस दौरान लगभग 7 घंटे तक कई अहम रास्तों को बंद रखा जाएगा, जिससे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रैली का रूट पाली-धौज फरीदाबाद बल्लभगढ़ रोड से शुरू होकर बादशाहपुर ठेठर, लाला खेड़की, मुंडावर, हरचंदपुर बस स्टैंड, किनरकी खेड़की चौक, नेनेडा टोल से होते हुए लखुवास टी-प्वाइंट से दाएं मुड़कर सोहना की ओर जाएगा।

इन मार्गों पर साइक्लोथॉन रैली के दौरान पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी। इसके अलावा पलवल से सोहना की ओर आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा, क्योंकि मुंबई एक्सप्रेसवे गोल चक्कर से सोहना जाने वाला रास्ता भी बंद रहेगा।

Whatsapp Channel Join

इतना ही नहीं, सोहना से धुनेला सर्विस रोड भी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक पुलिस की सलाह का पालन करें।

अन्य खबरें