Khanauri Border पर महापंचायत में बोले डल्लेवाल, “पंजाब नहीं पूरे देश का आंदोलन बनाएं, हर गांव से एक-एक ट्रॉली भरकर पहुंचे”

पंजाब हरियाणा

Khanauri Border महापंचायत में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों के हक और अधिकारों को लेकर निर्णायक लड़ाई का बिगुल फूंका। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “हमें सरकार के लिए इतनी चिंता की स्थिति पैदा करनी होगी कि वह किसानों की मांगों को मानने पर मजबूर हो जाए। यह आंदोलन केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे पूरे देश का आंदोलन बनाना होगा।” महापंचायत में जुटे हजारों किसानों के बीच डल्लेवाल ने हर गांव से एक-एक ट्रॉली भरकर खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की।

आंदोलन को देशभर में फैलाने की बात कही

डल्लेवाल ने कहा कि किसानों की समस्याएं केवल किसी एक राज्य की नहीं हैं। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) जैसे मुद्दे, जो किसानों की आजीविका से सीधे जुड़े हैं, पूरे देश के किसानों के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा, “हमें यह लड़ाई पूरे देश के किसान संगठनों को एकजुट कर लड़नी होगी। यह समय सरकार को यह एहसास कराने का है कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।”

हर गांव से ट्रॉली भरकर खनौरी बॉर्डर आने की अपील

डल्लेवाल ने महापंचायत में स्पष्ट रूप से कहा कि हर गांव से किसान एक-एक ट्रॉली भरकर खनौरी बॉर्डर पहुंचें। उन्होंने कहा, “यह मोर्चा हमारी ताकत का प्रतीक है। हमें इसे इतना मजबूत बनाना होगा कि सरकार कोई कार्रवाई करने की हिम्मत न कर सके। यह लड़ाई केवल पंजाब के किसानों की नहीं, बल्कि हर किसान की है।”

भावुक हुए डल्लेवाल

महापंचायत के दौरान डल्लेवाल अपने संबोधन में भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “आंकड़ों के मुताबिक चार लाख किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन हमारा आंकड़ा सात लाख का है। अगर यही स्थिति रही, तो हम कब तक किसानों को मरने के लिए छोड़ देंगे? यह लड़ाई हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की है।”

सड़क हादसे पर जताया दुख

खनौरी बॉडर्र पर महापंचायत में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मेरा निवेदन था कि सभी भाईयों से मिलना चाहता हूं। महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों के एक्सीडेंट पर उन्होंने दुख जताया। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों की लड़ाई मैं नहीं लड़ रहा। समाज के सामने एक शरीर है कि डल्लेवाल लड़ाई लड़ रहा है। सब ऊपर वाले की मर्जी से हो रहा है, यह शरीर उसी ने तो दिया है। जैसा वो कार्य कराना चाहता है वो हो रहा है।

अन्य खबरें