dj dance clash baratis beaten bride side man died 98193255

Faridabad में Dandiya night युवक की मौत, बेटी के साथ Dance करने से रोकने पर युवकों ने पीटा

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित ग्रेटर फरीदाबाद में डांडिया नाइट के दौरान बेटी के साथ डांस करने का विरोध करने पर तीन युवकों ने उसके पिता को बेरहमी से पीटा। साथ ही धक्का देकर नीचे गिरा दिया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पीड़ित बेटी की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-86 स्थित बीपीटीपी प्रिंसेज पार्क में डांडिया नाइट का प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें प्रिंसेज पार्क सोसाइटी के लगभग 200 से 300 महिला-पुरुष और बच्चे डांडिया डांस का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान डांडिया डांस में शामिल लक्की, संदीप खटाना व एक अन्य युवक ने बीपीटीपी निवासी 53 वर्षीय प्रेम सिंह मेहता की बेटी कनिका के साथ डांस करना शुरू कर दिया।

आरोपी लक्की ने कनिका से मांगा मोबाइल नंबर

Whatsapp Channel Join

इस बीच लक्की ने कनिका से उसका नंबर मांगा और हाथ पकड़कर डांस करने का दबाव बनाया। युवकों के बीच खुद को असहज महसूस करते हुए कनिका ने मां ज्योति मेहता को सारी बात बताई। जिसके बाद मां ने लक्की का विरोध किया। इसी दौरान कनिका का भाई रुद्र मेहता भी मौके पर आ गया। आरोपी लक्की मेहता, दोस्त संदीप खटाना व एक अन्य दोस्त रुद्र के साथ मारपीट करने लगे और कपड़े फाड़ दिए।

इसी दौरान उसके पिता प्रेम सिंह मेहता भी मौके पर आ गए। जिसके बाद लक्की ने प्रेम सिंह मेहता को जोरदार धक्का मारकर दिया, जिसके चलते प्रेम सिंह जमीन पर जा गिरे और बेहोश हो गए। आनन फानन उन्हें ग्रेटर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा मौत का पता

फिलहाल खेड़ी पुल थाना पुलिस ने आरोपी लक्की, दोस्त संदीप खटाना और एक अज्ञात पर आईपीसी की धारा 304/30 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। तीनों आरोपी मृतक की सोसाइटी के ही हैं। आरोपियों ने शराब पी रखी थी।