हरियाणा के जिला यमुनानगर के सढौरा के गांव रामपुर रईया के पास उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक कॉलेज की बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे के दौरान बस में चालक-परिचालक के अलावा करीब 15 छात्राएं मौजूद थी। जिनमें से 2 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों छात्रों का उपचार करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि यमुनानगर के सढौरा स्थित डीएवी कॉलेज की एक बस का अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया। गांव रामपुर रईया के पास बस हाई वोल्टेज तारों को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान बस में करीब 15 छात्राएं और चालक-परिचालक मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलते ही कॉलेज के अध्यापक और पुलिस ने मौके पर पहुंचे। सभी ने सूझबूझ के साथ सभी छात्राओं को सुरक्षित निकाला। हादसे में डीएवी कॉलेज की छात्रा नेहा और मुस्कान को मामूली चोटें आई हैं, जिनका सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर घर भेज दिया गया। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

इस दौरान बस चालक ने बताया कि वह रोजाना की तरह घर से छात्राओं को बस में लेकर कॉलेज जा रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक स्टेरिंग लॉक हो गया। इसके बाद बस सड़क के किनारे कच्ची रास्ते में उतर गई और एक पेड़ में जा टकराई।

वहीं पास से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की मानें तो एक कॉलेज की बस यहां से निकल रही थी तो अचानक से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस एक पेड़ में जा टकराई। जिसकी वजह से गांव में सप्लाई हो रही बिजली की तारें भी टूट गई। पेड़ से टकराने के बाद बस वहीं रूक गई और हादसे में दो बच्चों को चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
