karnal

Rewari : नहर से दो युवकों की लाश बरामद, रात के अंधेरे में गिरने की जताई जा रही आंशका

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव संगवाड़ी स्थित शहीद आजाद फिलिंग स्टेशन के पास नहर में दो युवकों की लाश पड़ी मिली है। नहर के पानी में बाइक भी पड़ी हुई मिली है। शंका जताई जा रही है कि रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण उन्हें नहर नहीं दिखाई दी और दोनों उसमें गिर गए। दोनों राजस्थान के रहने वाले है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को नहर से बाहर निकलवाया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कसौला थाना के तहत आने वाली गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि नहर में दो युवकों की लास पड़ी हुई है। सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों के शवों को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों युवकों की लाश को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों राजस्थान के खुशखेड़ी एरिया के रहने वाले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि दोनों की मौत का असली कारण जांच होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।