हरियाणा के करनाल में रेलवे फाटक के पास संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की जानकारी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस व एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटा रही है। हादसा है या हत्या इसकी जांच कर रही है। मृतक व्यक्ति के मुंह, सिर पर चोट के निशान मिले है और पास में उसकी बाइक भी पड़ी हुई मिली है। पुलिस को शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव नरुखेड़ी निवासी कुलबीर के रुप में हुई है। जिसकी उम्र 40 के करीब है। मृतक के छोटे भाई गौतम ने बताया कि उसका बड़ा भाई कुलबीर अंसल सिटी में काम करता था। जिसकी रात की ड्यूटी थी। सुबह ड्यूटी खत्म करके वह इसी रास्ते से घर आया करता था। कल शाम को कुलबीर ड्यूटी के लिए घर निकला था। आज सुबह करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई का शव खेतों में पड़ा हुआ है। उसके पास उसकी बाइक भी पड़ी हुई है। उसके मुंह, सिर पर चोट के निशान भी है।
गौतम ने बताया कि हम तीन भाई हैं। कुलबीर बीच वाला भाई था। उससे बड़ा एक और भाई है जो खेती करता था। कुलबीर अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसके पास एक बेटा विशाल है वो भी 2 साल से अमेरिका में है। कुलबीर की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस का कहना है कि शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और एफएसएल टीम को भी मौके पर ही बुलाया गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।