गोहाना के गांव हसनगढ़ में अधेड़ उम्र के एक शख्स में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। मृतक की पहचान अजय पाल के रूप में हुई है। मृतक की जेब में सुसाइड नोट भी मिला है, मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सरोहा गांव का रहने वाला था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गोहाना मैं जींद रोड पर स्थित है गांव हसनगढ़ में खेतों में 40 वर्षीय शख्स अजय पाल द्वारा आत्महत्या किए जाने पर सनसनी फैल गई। हसनगढ़ गांव के खेतों में पेड़ पर अजय पाल का शव लटका मिला। स्थानीय लोगों ने जब शव को लटका हुआ देखा तो मौके पर पुलिस को सूचना दी।
दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को की कॉल
पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की तो जब से दस्तावेज के आधार पर परिजनों को कॉल किया गया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। वहीं जांच अधिकारी नीरज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हसनगढ़ के खेतों में एक शख्स ने पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है