हरियाणा के जिला सोनीपत में बहालगढ़ थाना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सेना की एक नई गाड़ी में निजी कंपनी के ड्राइवर का शव मिला है। गाड़ी में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। वहीं मृतक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी सोहन के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर के पास सर्विस रोड पर एक सेना की गाड़ी में मध्यप्रदेश के रहने वाले सोहन का शव मिला। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से 20 सेना की नई गाड़ियों को लेकर अलग-अलग ड्राइवर चले थे। सभी ड्राइवर एक निजी कंपनी के तहत काम करते हैं। कंपनी ने सोहन को भी बतौर ड्राइवर के रूप में सेना की नई गाड़ी को जबलपुर से पंजाब के उधमपुर पहुंचाने का कार्य सौंपा था। रास्ते में सोहन ने सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बहालगढ़ थाना के अंतर्गत अर्धनारीश्वर मंदिर के सामने अपनी गाड़ी को रोक लिया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोहन की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआवना कर साक्ष्य जुटाए हैं। उधर सोहन की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
इस संबंध में बहालगढ़ थाना जांच अधिकारी राजू का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेना की गाड़ी में एक ड्राइवर की मौत हो गई है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था।
प्राथमिक जांच में हृदय गति रुकने से ड्राइवर की मौत का कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा कि ड्राइवर की मौत किन कारणों से हुई है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।