Ramkishan Fauji

निर्दलीय प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी! चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग

हरियाणा Breaking News भिवानी राजनीति विधानसभा चुनाव

हरियाणा के भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीपीएस व तीन बार के विधायक Ram Kishan Fauji को जान से मारने की धमकी देनी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक रामकिशन फौजी ने इस बारे में एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसके मुताबिक रामकिशन फौजी 12 सिंतबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने लघु सचिवालय पहुंचे। नामांकन भरने के बाद जब वे बाहर निकले, तो गेट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी

राम किशन फौजी का आरोप है कि वहां कुछ लोग, जो बाहरी क्षेत्र के लग रहे थे, उन्हें धमकी देने लगे। वे कह रहे थे कि वे उत्तर प्रदेश से हैं और उनका बड़ा गैंग है। उन्होंने कहा कि यदि राम किशन ने नाम वापस नहीं लिया, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार देंगे। कुछ लोग खुद को सोनीपत जिले का बता रहे थे। भिवानी के स्थानीय मीडिया में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग खुद को उत्तर प्रदेश और अन्य बाहरी जिलों का बता रहे हैं।

प्रदीप नरवाल पर आरोप
राम किशन फौजी ने कहा कि प्रदीप नरवाल के चचेरे भाई, जो दादरी जिले में डिप्टी कमिश्नर हैं, ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की धमकी दी है। वे उन पर और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं। यह अधिकारी पहले भिवानी में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात था और अब दादरी में प्रदीप नरवाल के लिए चुनावी कार्यालय चलाने का आरोप है।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 09 13 at 12.15.58 PM

चुनावी हस्तक्षेप का आरोप
राम किशन फौजी का आरोप है कि उक्त अधिकारी ने दादरी के पंच और सरपंचों पर दबाव डालकर बवानी खेड़ा में प्रदीप नरवाल के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। इसे उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में गैर जरूरी हस्तक्षेप बताया है।

चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग
राम किशन फौजी ने प्रेस के माध्यम से चुनाव आयोग से मांग की है कि अधिकारी श्री राहुल नरवाल को तुरंत दादरी से स्थानांतरित किया जाए। साथ ही उन्हें और उनके परिवार को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। बाहरी जिलों से आए लोगों की पहचान कर उन्हें जिले से बाहर करने की मांग भी की गई है, ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और वोटरों को डराया-धमकाया न जा सके।

अन्य खबरें