हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के भूपेंद्र हुड्डा के लिए जेल में कमरे वाले बयान पर गुस्सा जाहिर किया है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भाजपा के पास ऐसी जेल ही नहीं बनी जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कैद कर सके, उनकी आवाज ऐसे ही उठती रहेगी। हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने पर दीपेंद्र ने गठबंधन सरकार से 9 सवाल पूछ कर जवाब मांगा है।
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक स्थित अपने निवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वह भाजपा के 9 साल के कार्यों को लेकर गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन 9 सालों में प्रदेश कैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और घोटालों का प्रदेश बन गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े नेता घोटाले करने में लगे हुए हैं और इन घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी घोटालों की चार्जशीट तैयार की जाएगी। मौजूदा सरकार में जांच तो होती है, लेकिन उसकी रिपोर्ट को दबाकर रख दिया जाता है।
दादा और परदादा ने देश की आजादी के लिए पहले भी काट रखी है कई बार जेल
दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा भूपेंद्र हुड्डा के लिए जेल में कमरा तैयार होने वाले बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अनिल विज पहले यह बताएं क्या वह कोई अदालत हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास ऐसी कोई जेल नहीं बनी, जो भूपेंद्र हुड्डा को कैद कर सके। चाहे सरकार कुछ भी कर ले जनता की आवाज तो ऐसे ही उठती रहेगी। उनके दादा और परदादा ने देश की आजादी के लिए पहले भी कई बार जेल काट रखी है। वह किसी से डरने वाले नहीं है।
जजपा की चाबी गुम, ताला ढूंढने गए राजस्थान
जननायक जनता पार्टी के द्वारा राजस्थान में चुनाव लड़ने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जजपा पार्टी की चाबी गुम हो चुकी है। हरियाणा की जनता तो इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है। अब यह राजस्थान में ताला ढूंढने के लिए गए हैं। ना तो हरियाणा में और ना ही राजस्थान में कोई ताला इस चाबी के लिए मिलने वाला है।
नायब सैनी को प्रदेशाध्यक्ष बनाना भाजपा का अंदरूनी मामला
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी को हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। वह इस पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जहां तक संगठन की बात है तो भाजपा का संगठन तो केवल पन्ने तक ही पहुंचा है। जबकि कांग्रेस पार्टी का संगठन हर घर तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 36 बिरादरी की सच्ची हितैषी है। यह बात जनता भी भली-भांति जान चुकी है। आगामी चुनाव में जनता ही भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।