Congress Rajya Sabha MP Deependra Hooda

Congress MP Deependra Hooda ने भाजपा नेताओं के बयान पर ली चुटकी, बोलें इनके बयान सुन आती है अच्छी नींद, केंद्र के बजट को बताया चुनावी घोषणा पत्र

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा के जिला रोहतक में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने  भारतीय जनता पार्टी पर खुलकर कटाक्ष किया। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के बयानों से उन्हें नींद अच्छी आती है। अब तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कांग्रेस पार्टी की सेहत की चिंता करने लगे हैं, लेकिन सरकार को हमारी चिंता छोड़कर जनता के कार्य करने चाहिए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार के बजट को चुनावी घोषणा पत्र करार दिया है।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा वीरवार को रोहतक में स्वतंत्रता सेनानी रणबीर सिंह हुड्डा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को चुनावी घोषणा पत्र बताया। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार की बड़ी परियोजनाओं को या तो स्थानांतरित कर दिया गया या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। केंद्र सरकार ने हरियाणा प्रदेश को किसी बड़ी परियोजना की सौगात नहीं दी है। आमतौर पर दूसरों के बयानों पर ज्यादा प्रतिक्रिया न देने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज खुलकर भाजपा के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।

रणबीर 2

उन्होंने कहा कि हर रोज भाजपा के नेता उन पर ही टारगेट रखते हुए अपने बयान देते हैं। अब तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी खुद कांग्रेस की सेहत को ठीक करने के लिए दीपेंद्र को दूर रखने का बयान दे चुके हैं, लेकिन उन्हें इन बयानों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब शाम को वह भाजपा नेताओं के बयान पढ़ते और सुनते हैं तो उन्हें और बढ़िया नींद आती है। वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी कहना चाहते हैं कि कांग्रेस और मेरी चिंता छोड़कर प्रदेश की जनता के हित के काम करने में अपनी रूचि दिखाएं। भाजपा के इन बयानों से यह साफ जाहिर हो जाता है कि कौन किस से डरा हुआ है।

रणबीर 1

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार विपक्ष को इसलिए निशाने पर ले रही हैं कि हम निष्पक्ष रूप से लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी लड़ाई हर वर्ग और हरियाणा के विकास की लड़ाई है। कांग्रेस अग्निपथ योजना से लेकर तीन काले कानून और खिलाड़ियों के साथ हो रहे न्याय तक में लोगों के साथ रही। सरकार को कांग्रेस के इन्हीं कार्यों से नाराजगी है, जिसके कारण हमें टारगेट किया जा रहा है।