➤दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरियाणा के जींद के पैतृक गांव नंदगढ़ में जन्मदिन मनाया, CM नायब सैनी ने चांदी का मुकुट पहनाया।
➤जुलाना में अग्रसेन भवन का उद्घाटन, सीएम सैनी ने गोशाला और भवन के लिए 31 लाख की घोषणा की।
➤रेखा गुप्ता ने कहा—”हमारी भाई-बहन की जोड़ी विकास का धुआं उड़ाएगी, ये पॉल्यूशन नहीं प्रगति का संकेत है।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को हरियाणा के जींद जिले स्थित अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में अपने जन्मदिन का उत्सव पारंपरिक और भावनात्मक अंदाज़ में मनाया। उन्होंने मंच पर केक काटा और स्थानीय लोगों, समर्थकों एवं बीजेपी नेताओं के साथ उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे, जिन्होंने रेखा गुप्ता को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया।

रेखा गुप्ता का यह दौरा केवल जन्मदिन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इससे पहले उन्होंने CM सैनी के साथ मिलकर जुलाना में अग्रसेन भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रामकुमार गौतम भी उपस्थित रहे। इन नेताओं ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक कोथली भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
“रेखा गुप्ता ने राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित किया” – CM नायब सैनी
इस अवसर पर संबोधन देते हुए CM नायब सैनी ने कहा, “रेखा गुप्ता का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। उन्होंने संगठन के साथ रहकर देशहित में कार्य किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह गर्व की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने विचार और परिश्रम के बल पर उन्होंने शीर्ष तक का सफर तय किया।
नायब सैनी ने जींद जिले के लिए 31 लाख रुपये की घोषणा भी की, जिसमें नए अग्रवाल भवन और नंदी कामधेनु गोशाला को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
रेखा गुप्ता का तीखा व्यंग्य और आत्मविश्वास से भरा संदेश
जनसभा में जब रेखा गुप्ता मंच पर बोलने आईं, तो उन्होंने पहले मंच के सामने खड़े सुरक्षा कर्मचारियों को हटने को कहा ताकि जनता मंच को ठीक से देख सके। उनका यह व्यवहार उनकी जनतासे निकटता और पारदर्शिता के प्रतीक के रूप में देखा गया।
उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि “नायब सैनी जैसे साधारण परिवार के लोगों को आगे लाने का काम अगर किसी ने किया है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके समय में कोई दूसरा परिवार उभर नहीं सका।”
रेखा गुप्ता ने अंत में कहा, “मैं विश्वास दिलाती हूं कि ये भाई-बहन की जोड़ी ऐसा धुआं उड़ाएगी कि दिल्ली भी देखेगी। हां, दिल्ली वाले कहते हैं कि धुआं पॉल्यूशन करता है, लेकिन ये धुआं विकास का होगा, प्रदूषण का नहीं।” उनके इस बयान को सभा में जोशीले नारों और तालियों से समर्थन मिला।

	