Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा के जिला सोनीपत के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर के सर्विस रोड पर किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बनाई गई अस्थाई कंक्रीट की दीवार को हटाने का काम जारी है। कंक्रीट की दीवार को तोड़ने में दिल्ली पुलिस के पीसने छूट रहे हैं। जहां शनिवार शाम को अस्थाई तौर पर बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू किया गया था, वहीं सीमेंटेड ज्यादा पक्का होने के चलते अब बैरिकेड को हटाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस की ओर से किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए मुख्य बैरिकेट्स में करीबन 5 फीट तक कंक्रीट भरे गए थे। शनिवार को अस्थाई तौर पर खोले जा रहे मार्ग के लिए बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कंक्रीट की दीवार हटने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दिल्ली की तरफ भी कई लेयर कंक्रीट की बनाई गई हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक तरफ का रास्ता खोलने के लिए कई दिन लग सकते हैं। उधर स्थानीय लोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों ने भी रास्ता खोलने की कवायद शुरू होने के बाद राहत की सांस महसूस की है।
बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर लगातार सील किया गया था। साथ ही शंभू और अलग-अलग बॉर्डर के हालात देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कई गुना मजबूत सुरक्षा लेयर बनाई हुई थी। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों को भी आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। ऐसे में किसानों द्वारा 29 फरवरी तक दिल्ली कूच को स्थगित किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने सर्विस रोड को अस्थाई तौर पर खोलने का फैसला लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग बॉर्डर पर आगामी कदम उठाए जा रहे हैं।
शनिवार शाम को दिल्ली पुलिस ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडस के बीच में डाले गए कई फुट कंक्रीट को तोड़ने का काम शुरू किया था। दो लाइन खोलने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा जेसीबी और अन्य मशीन लगाकर कंटेनर को हटाया गया है, लेकिन पुलिस जहां आज दोपहर तक एक ही कंक्रीट की लेयर हटा पाई है, वहीं अभी सर्विस रोड पर 4 कंक्रीट की लेयर बाकी हैं। यहां बैरिकेडस में करीब 3 से 4 फीट तक मजबूत कंक्रीट भरी गई है। हालांकि कटीली तार के साथ मिट्टी से भरे हुए कंटेनर को हटा दिया गया है।
अब पत्थर के बैरिकेडस के बीच 4 फीट तक डाले हुए कंक्रीट को हटाने के लिए आगामी 3 से 4 दिन का समय लगने की संभावना मानी जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारी कंटेनर को हटाकर कंक्रीट की दीवार तोड़े जाने से लोगों को राहत की सांस मिली है।
लोगों का कहना है कि रास्ते बंद होने से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था। अब उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। साथ ही राई औद्योगिक क्षेत्र से व्यवसायी राकेश देवगन का कहना है कि मार्ग खुलने से उद्योगपतियों को अपने-अपने उद्योगों को सुचारु करने के लिए गति मिल सकेगी।