समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : ग्रामीण क्षेत्र की नौ अप्रूव्ड कालोनियों में गंदे पानी की निकासी व पेयजलापूर्ति पाइप लाइन बिछवाने की मांग को लेकर समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को मांग पत्र सौंपा।
समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक पीपी कपूर व विजेंद्र धीमान को एसडीओ मोहित शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी नई अप्रूव्ड हुई नौ कालोनियों में पीने के पानी की पाइप लाइन अमरूत योजना के तहत बिछा दी जाएगी। जिससे मयूर विहार कालोनी, चंदन गार्डन कालोनी, सीता राम कालोनी एक्सटेंशन, श्री तारा एंकलेव कालोनी, न्यू दुर्गा कालोनी ( श्री तारा एंकलेव एक्सटेंशन), चुलकाना रोड़ की शास्त्री कालोनी, किवाना मोड़ कालोनी, गांधी कालोनी एक्सटेंशन, कच्ची ऑफिसर कालोनी वासियों को लाभ होगा।
संघर्ष मोर्चा नेताओं ने मांग पत्र में बताया कि इन नई अप्रूव्ड कालोनियों में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोग नर्क से बदतर हालात में रह रहे हैं । यहां तत्काल सीवर पाइप लाइन बिछाए जाने की जरूरत है। जिस पर एसडीओ मोहित शर्मा ने बताया कि इन कालोनियों से गंदे पानी की समस्या के हल के लिए पहले एक नया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाना होगा।

समस्या हल होने तक नहीं बैठेंगे चुप
एसडीओ ने कहा कि प्रीतम पुरा कालोनी में बने वर्तमान एसटीपी की क्षमता मात्र 5 मीटरिक लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) की है, जबकि जरूरत 13 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट की है। जिसके लिए 8 एमएलडी क्षमता का नया ट्रीट मेंट प्लांट गांव भापरा में लगाना होगा। इसके लिए दो एकड़ भूमि नगरपालिका को उपलब्ध करानी है। नगर पालिका द्वारा भूमि उपलब्ध न कराए जाने के कारण योजना अटकी हुई है, गंदे पानी की निकासी की समस्या हल नहीं हो पा रही। संघर्ष मोर्चा नेताओं ने कहा कि वे समस्या हल होने तक चुप नहीं बैठेंगे, संघर्ष जारी रखेंगे।