Kaithal में बढ़ा डेंगू का कहर, स्वास्थय विभाग ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान

कैथल बड़ी ख़बर हरियाणा

कैथल में स्वास्थय विभाग की तरफ से डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिसके लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान अब तक दस जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। लार्वा मिलने के बाद स्वास्थय विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। इस अभियान के तहत लोगों को जगरुक भी किया जाएगा। इस सीजन में अब तक 116 डेंगू के मामले सामने आए है।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीरज मंगला ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। लोगों को बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। जहां पर डेंगू के केस मिलते है, वहां लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी जाती है। इस सीजन में अब तक 116 केस मिल चुके है। शहर और गांव में सर्वे को लेकर स्वास्थय विभाग ने टीमों को गठित किया है और साथ में फोगिंग भी करवाई जा रही है।

इस सीजन में अब तक मिल चुके है इतने केस

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा कि डेंगू के इस सीजन में अब तक 116 केस मिल चुके है, वहीं पिछले साल भी 116 केस डेंगू के मिले थे। इस सीजन में गुहला क्षेत्र में दस केस डेंगू के मिल चुके है और एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है।

स्वास्थय विभाग ने दस जगहों पर जारी किया नोटिस

डोर-टू-डोर अभियान के दौरान दस जगहों पर लार्वा पाया गया था। जिसके बाद स्वास्थय विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। लोगों से भी अपील की गई है कि डेंगू से बचाव को लेकर सरकार की तरफ से जारी हिदायतों को पालन जरुर करें। हफ्ते में एक दिन सभी अपने-अपने घरों में सफाई जरुर करें। घर में किसी भी खाली जगह पानी जमा ना होने दें और ना ही घर के बाहर आसपास के क्षेत्र में किसी गढ्ढे में पानी को जमा ना होने दें। पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है।