बारिश के बाद अब हरियाणा में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से पांव पसार रहा है। बता दें कि अब तक सूबे के 21 जिले डेंगू के प्रभाव से ग्रस्त हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 16,344,075 घरों में से 85901 घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला है।
इसी के साथ हिंसा प्रभावित जिले नूंह में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि डेंगू के सबसे अधिक केस रोहतक में पाए गए हैं। इन्हीं बढ़ते केसों को देख स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का काम ओर भी तेजी से शुरु कर दिया है।
जिलों में डेंगू के मरीजों की संख्या
बारिश के बाद अब हर जिले में डेंगू की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक, भिवानी में 5, चरखी दादरी में 41, झज्जर में 38, पंचकुला में 6, पानीपत में 16, यमुनानगर में 79, सिरसा में 23, फरीदाबाद में 12, जींद में 98, करनाल में 33, नूंह में 5, पलवल में 4, रेवाड़ी में 74, सोनीपत में 37, कुरुक्षेत्र में 9, फतेहाबाद में 4, हिसार में 9, और कैथल में 19 केसों की पुष्टि हुई हैं।
डेंगू के लक्षण
पेट में तेज दर्द
सिर में आगे की तरफ दर्द
अचानक तेज बुखार
बदन व जोड़ों में दर्द
नाक,त्वचा,व मसूडो से खुन आना
आंखों के पीछे दर्द व आंखों के हिलने से दर्द में ओर तेजी
2022 में भी डेंगू के कारण हुई थी कई मौंते
अगर हरियाणा के पिछले 5 सालों के आकंडों की बात करें तो 2022 में भी डेंगू का खतरा जारी था जिसमें 18 लोगों की मौत डेंगू से ही हुई थी । बता दें कि 2021 में भी डेंगू के 11835 केस आए थे जिसके कारण 13 लोगों की मौत हुई थी ।