हरियाणा के सिरसा में 75वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तिरंगा फहराया। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया।
इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आमजन को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अलग-अलग स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। एएसपी आईपीएस को राजेश मोहन परेड का कमांडर बनाया गया है। समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और झांकियां भी निकाली गई।
सुरक्षा के किए गए व्यापक प्रबंध
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से पूरा करवाने के लिए पूरे जिला भर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। समारोह के दौरान किसी तरह की कोई घटना या किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जिला भर में कोन-कोने पर निगरानी रखने और संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की बारीकी से जांच करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा होटलो, ढाबों, रेस्टोरेंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अतिथि ग्रहों, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भट्ठों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा किरायेदारों की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विक्रांत भूषण ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रबंधकों , चौकी प्रभारियों तथा अपराध अन्वेषण टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों , वाहनो अथवा वस्तुओं की जांच व प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।