Deputy CM Dushyant Chautala

Gohana में कार्यकर्ता के घर परिजन की मौत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे Dushyant चौटाला ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- खुद को मजबूत बताने वाली कांग्रेस पार्टी को करना पड़ा गठबंधन

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

प्रदेश के डिप्टी सीएम में दुष्यंत चौटाला गोहाना में एक कार्यकर्ता के घर परिजनन की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को सबसे मजबूत संगठन बताती थी। आज कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना पड़ा है और इसका यही एक कारण है कि आज कांग्रेस टूटती जा रही है।

कांग्रेस को आज बैसाखियों की जरूरत पड़ रही है। वहीं हिमाचल के मसले को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि अंदर खाते देखा जा सकता है कि कांग्रेस में किस प्रकार से फूट है 2024 के चुनाव के बाद पूरे देश से कांग्रेस का खात्मा हो जाएगा। वहीं चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की शुरुआत करी थी और इसलिए गठबंधन किया था। तीनों सीटों पर उस दौरान 50000 से कम मत आए थे।

Screenshot 1728

नफे सिंह के परिवार को दोबारा धमकी मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से दोबारा जानकारी मिली है कि नफे सिंह के परिवार को धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को मामला रेफर कर दिया गया है और झज्जर पुलिस को भी निर्देश देते हुए कहा है कि मामले को पूरी तरह से मॉनिटरिंग करें और परिवार को सिक्योरिटी पहले से ही दी जा चुकी है। वही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बजट में अलग-अलग एरिया में 10000 एकड़ एक बार करने का प्रोविजनल रखा है जिसमें इंडस्ट्री एरिया, हवाई पट्टी और विकास कार्यों को भी शामिल किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join