डिप्टी सीएम की बड़ी घोषणा, मोटूका में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप, 15 सितंबर से पहले मिलेगा खराबे का मुआवजा

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव मोटूका में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी। इससे यहां नए उद्योग लगेंगे और फरीदाबाद-पलवल के हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गठबंधन सरकार जनहित में ऐसे नए-नए विकास के विजन के साथ काम कर रही है, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने कभी जनता का फायदा नहीं सोचा।

दुष्यंत चौटाला रविवार को फरीदाबाद के गांव मोहना में जननायक जनता पार्टी की ओर से आयोजित नव संकल्प रैली में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहना के साथ फरीदाबाद और पलवल वासियों ने पिछले एक माह में बड़ी त्रासदी का सामना किया है। जिस प्रकार क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार का साथ दिया, उसी का नतीजा है कि क्षेत्र में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जिन क्षेत्रों में फसलों का नुकसान हुआ है, वहां से रिपार्ट मंगवा ली गई है। मैं वादा करता हूं कि 15 सितंबर से पहले खराबे की फसल का पूरा मुआवजा किसानों के खातों में भेजने का काम किया जाएगा।

कई इलाकों में यमुना का रेत खेतों में भर चुका है। जिसके लिए जल्द पॉलिसी तैयार कर विधानसभा सत्र से पहले मंजूरी दी जाएगी। जिस किसान के खेत से एक तिहाई रेत निकलेगा उसकी कीमत किसान के खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा दो तिहाई सरकार व पंचायत के खाते में पहुंचाई जाएगी। ऐसे में किसान गेहूं की फसल से पहले अपने खेत को बिजाई के लिए तैयार कर सकेगा।

Whatsapp Channel Join

लाखों युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार कानून के तहत मिलेगा रोजगार

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत कर रही है। फरीदाबाद-पलवल क्षेत्र की यूपी के साथ तीन जगहों से कनेक्टिविटी करने का काम कर रही है, इसमें जेवर एयरपोर्ट भी शामिल है। जिस कांग्रेस सरकार में प्रदेश से उद्योग पलायन करते थे वो आज झूठे आंकड़े दिखाकर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने का दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारुति प्लांट, मेवात में बड़ी मोबाइल बैटरी की उत्पादन यूनिट, मानेसर में सात मंजिला फ्लिपकार्ट का वेयर हाउस, फरीदाबाद में देश की पहली इलेक्ट्रिक बस बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने जैसे अनेकों बड़े प्रोजेक्ट सरकार हरियाणा में लेकर आई है और इससे लाखों युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार कानून के तहत रोजगार मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान विरोधी तो कांग्रेसी थे जिन्होंने किसानों की 73 हजार एकड़ लेकर बिल्डरों को देने का काम किया। वर्तमान सरकार ने किसानों की एक इंच जमीन खरीदने का काम नहीं किया। बल्कि यहां से लेकर उत्तरप्रदेश तक के लिए दो फ्लाईओवर बनाए गए हैं, तीसरे की तैयारी चल रही है।

किसान सरकार को खाता नंबर बताने का काम करे, हम मुआवजा भिजवाने का करेंगे

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आपकी हिस्सेदारी थी कि राज के अंदर मुमकिन हो पाया। मुझे वो दिन भी याद है कि कांग्रेसी कहते थे मुआवजा क्या दिया। दुष्यंत ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों को दो-दो साल बाद मुआवजा मिला करता था और वो भी 2 रुपये और 5 रुपये मिला करते थे। आज सरकार ने मुआवजे के प्रति कानूनी स्वरूप दिया हुआ है। अगर किसान की एक एकड़ फसल खराब है तो सरकार 15 हजार रुपये से एक रुपया भी कम मुआवजा किसान को नहीं देती। साल की बजाय सरकार 30 दिन के अंदर किसानों के खातों में मुआवजा पहुंच जाता है। दुष्यंत ने कहा कि किसान को इस बात का भी इंतजार नहीं करना पड़ता कि कोई अधिकारी हड़ताल पर है या छुट्टी पर है और उन्हें चैक पर साइन करवाने पड़ते हैं। आप सरकार को अपना खाता नंबर देने का काम करो और सरकार आपके खाते में पूरा पैसा भिजवाने का काम करेगी।

अब दो महीने इंतजार की जरूरत नहीं, दो घंटे में ही बिक रही फसल

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान के मंडी में फसल लाने के दो दिन बाद नंबर आया करता था। किसान मंडियों में वाहनों की लाइन लगाकर इंतजार करते रहते थे। आज किसान जैसी ही फसल काटता है और सरकार को बताता है तो उसका परमिट कटता है। इसके बाद दो घंटे के अंदर उसकी फसल बिक जाती है। फिर दो महीनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं सरकार दो दिन के अंदर उसके खाते में पूरी राशि बैंक के माध्यम से भिजवाने का काम करती है। आपको इसके बारे में किसी से पूछने की जरूरी नहीं हमारे सांझे बुजुर्ग ही आपको सब बता देंगे। पहले फसल डालने के एक महीने बाद आढ़ती के पास पहुंचते तो वह 5-10 प्रतिशत ही किसान को देता था। अब किसानों को दो-दो महीने इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब तो प्रदेश में आढ़ती वर्ग भी खुश है कि उनकी लेबर और दामी का पैसा 30 दिन के अंदर उनके खातों में पहुंच रहा है। इतिहास में पहली बार हुआ है कि सरकार ने 13 फसलें एमएसपी पर खरीदने का काम किया है।

डिप्टी सीएम मंच से महिला सरपंच की तारीफों के बांध गए पुल

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई कि आपके गांव की महिला सरपंच संजू देवी ने मंच के माध्यम से उन्हें गांवों की मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आपने पहले कभी मंच के माध्यम से सरपंच को ऐसे मांग पत्र सौंपते नहीं देखा होगा। अगर कोई महिला सरपंच चुनाव जीत भी जाती थी तो उनका पति आकर मांग पत्र देता था। यह हरी चुनरी चौपाल के अंदर नैना चौटाला का वायदा था कि हम 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को देने का काम करेंगे। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि पंचायत की हर दूरी कुर्सी चाहे वो सरपंच, पंच, जिला परिषद मेंबर या चेयरमैन ब्लॉक समिति मेंबर की ही क्यों न हो, उन पर महिला वर्ग सुशोभित है। 20 हजार सखी समूह को तीन साल में 56 हजार बनाने का काम किया गया। राशन डिपो में भी महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित कर दी गई है।

Screenshot 51 1

मिशन दुष्यंत 2024 को पूरा करने में जुट जाएं कार्यकर्ता : डॉ. अजय चौटाला

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जनता की दी हुई ताकत प्रदेश और जनहित में विकास कार्य करवाने के काम आती है। जनता का ऋण सवाया करके उन्हें लौटाया जाएगा और जनहित के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं और गठबंधन सरकार में बहुत सारे ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। डॉ. अजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है और पार्टी कार्यकर्ता मिशन 2024 में लग जाएं। वोट प्रतिशत को 17 से बढ़ाकर 51 करने पर फोकस किया जाए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पार्टी का प्रचार-प्रसार करें और बूथ स्तर संगठन को मजबूत करें। सोनीपत-फरीदाबाद के साथ अब भिवानी-महेंद्रगढ़ में जजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया जाएगा। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कोने-कोने से लोगों ने एकत्रित होकर आज चौधरी देवीलाल की ताकत को बढ़ाने का काम किया है।

कार्यकर्ताओं के बलबूते नए आयामों तक पहुंची जजपा : निशान सिंह

जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेजेपी के हर कार्यक्रम, मिशन को कामयाब बनाया है। कार्यकर्ताओं के बलबूते पार्टी नए आयामों तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास जन भलाई के लिए बड़ी कलम हो, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता मिशन दुष्यंत 2024 को सफल बनाने में जुट जाए। इस मौके पर मंत्री अनूप धानक, जजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।