Neeraj Chopra

दूसरे थ्रो में अच्छा खासा पिछड़ने के बाद भी Neeraj Chopra ने पाया पहला स्थान, पढ़िए

हरियाणा Athletics Sports

पानीपत के गोल्डन बॉय और जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का और पानीपत का नाम रोशन किया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने फिन लैंड के टुर्कु में आयोजित पावो नूरमी गेम्स में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 85.97 थ्रो करके पहला स्थान प्राप्त किया।

वहीं नीरज के साथ ही फिनलैंड के टोनी केरानेन 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर के अपने थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। हालांकि इस प्रतियोगिता में नीरज दूसरे थ्रो में पिछड़ गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने न केवल अच्छी वापसी की, बल्कि अपना बेस्ट थ्रो भी किया।

गेम से पहले सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

बता दें कि नीरज चोपड़ा का गोल्ड जीतना भारत के लिए जरूरी भी था क्योंकि 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलिंपिक गेम्स होने जा रहे हैं। जिसके चलते नीरज की अच्छी खासी तैयारी हो गई। दरअसल, आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले महीने प्रैक्टिस के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसी कारण नीरज ने 28 मई को चेक गणराज्य में आयोजित ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

असल में नीरज चोपड़ा ने लिखा था कि , “मुझे ये समस्या पहले भी रही है। इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है। मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलिंपिक्स से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता। आगे लिखा कि जैसे ही मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा, मैं चैम्पियनशिप में वापसी करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।”

GOgQR5HWcAAeaDR 1

अन्य खबरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *