crowd of devotees gathered at Chulkana Dham

Haryana, Punjab and Delhi के रास्ते बंद होने के बावजूद भी Chulkana Dham में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, लाखों भक्तों ने किए Baba Shyam के दर्शन

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के रास्ते बंद होने के बाद भी चुलकाना धाम में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों भक्तों ने श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और श्री श्याम बाबा का पीतांबर वस्त्र भी सभी भक्तों को मिला।

गौरतलब है कि हर साल चुलकाना धाम में बसंत पंचमी के दिन श्री श्याम बाबा के वस्त्र बदले जाते हैं और पुराने वस्त्र को भक्तों में बांट दिया जाता है। श्री श्याम बाबा मंदिर के पुजारी अजीत ने बताया कि श्री श्याम बाबा का श्रृंगार प्रतिदिन मशहूर फूल मालाओं से किया जाता है, लेकिन बसंत पंचमी के दिन श्री श्याम बाबा का श्रृंगार अद्भुत रहा और भक्तों की नजरें बाबा के श्रृंगार पर टिकी रही। श्याम बाबा, चुलकाना धाम, शीश के दानी, कलयुग के अवतार, तीन बाण धारी आदि के जयकारों से चुलकाना धाम गूंजता रहा। चुलकाना धाम मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि इस अवसर पर अनेक शहरों से श्री श्याम बाबा के प्रेमी चुलकाना धाम में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। श्री श्याम बाबा का श्रृंगार पीले फूलों से किया गया। पूरे भारतवर्ष से श्री श्याम बाबा के प्रेमी यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।

१०१०

इस अवसर पर मंदिर परिसर को पीले गुब्बारों से सजाया गया। श्री श्याम मंदिर के मुख्य भवन को भी पीले गुब्बारों से सजाया गया। इस दौरान मंदिर में निशुल्क सेवा करने वाले सेवादारों में कमेटी प्रधान रोशन लाल के साथ व्यवस्था को संभालें रखा।
इस अवसर पर श्री श्याम रसोई चुलकाना धाम द्वारा पीले चावलों का भंडारा किया गया। जिसमें लाखों भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया। इस मौके पर राकेश लूथरा पंडित, रोशन लाल, सुरेन्द्र गर्ग, संदीप जैन ने भंडारे की व्यवस्था को संभाला।

Whatsapp Channel Join

Chulkana Dham 6