समालखा, (अशोक शर्मा) : खेती हो या खेल हर क्षेत्र में गांव का रोल बहुत ही अहम है। गांव विकसित होगा, तो देश विकसित होगा।
उक्त बातें भाजपा नेता संजय छौक्कर ने महावटी गांव में राकेश देशवाल के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर की नीतियों का पूरा लाभ आमजन को मिल रहा है। समाज के सभी वर्ग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समान रूप से ले रहे है। केंद्र व प्रदेश की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे समाज के हर वर्ग का उत्थान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश ने ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं।
इस मौके पर धर्मवीर देशवाल, डा. अजमेर देशवाल, जयपाल सरपंच, दिनेश देशवाल, राजेंद्र देशवाल, मा. जयवीर, सतनारायण गोयल, सुनील देशवाल, प्रवेश, देवी सिंह, सुरेंद्र मालिक व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।