Chief Minister Manohar Lal

Haryana के इस जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार, CM Manohar Lal देंगे 155 करोड़ रुपये की सौगात

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार को वर्चुअल माध्यम से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व सात परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 155 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन परियोजनाओं से जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी व जन सुविधाओं में इजाफा होगा। मुख्यमंत्री द्वारा सात परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी जिनसे क्षेत्र का रोड नेटवर्क मजबूत होगा। झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार झज्जर से जुड़ी जिन 10 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। उनमें दुजाना में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य का प्रोजेक्ट भी शामिल हैं, जिसकी अनुमानित लागत 31.25 करोड़ है। इसके अलावा मोहनबाड़ी गांव में 1.26 करोड़ की लागत से तैयार हुए जलघर, सिराजवाला में 2.98 करोड़ की लागत से बने तालाब व पटौदी में 7.45 करोड़ की लागत से बने लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस का उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित करेंगे।

वहीं बताया गया है कि कोसली तक सडक मार्ग और बहादुरगढ़ से छारा तक सडक मार्ग का कायाकल्प किया जाएगा। बहादुरगढ़ से बादली सड़क मार्ग का भी सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। छारा-दुजाना-बेरी-कलानौर रोड का भी सुधारीकरण होगा। उन्होंने बताया कि रोहद वाया सिदिपुर, लोवा खुर्द, नूना माजरा, महेंदीपुर, दाबोदा, सिलोठी तक सडक़ मार्ग की लागत से सुधारीकरण होगा। इसके अलावा एनएच-9 पर देहकोरा, लोहार हेड़ी, भैंसरू होते हुए एनएच 334बी तक सड़क मार्ग को भी चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करते हुए रोड़ नेटवर्क को बेहतर किया जाएगा। डीसी ने बताया कि इन परियोजनाओं को लेकर संबंधित विभागों ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

Whatsapp Channel Join