सोनीपत में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय कमेटी मीटिंग का आयोजन हुआ। जहां मीटिंग में प्रदेश के प्रधान धर्मबीर फोगाट शामिल हुए और कर्मचारियों के साथ बैठक की। कर्मचारियों के हितों को लेकर उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि कर्मचारियों ने लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन सरकार ने बातचीत नहीं की और कर्मचारी प्रोटेस्ट करते रहे। सरकार ने अभी भी कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी है और ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में कर्मचारी पूरी पारदर्शिता के साथ वोट की चोट से धर्म निभाएगा।
प्रदेश प्रधान ने कहा है कि 2024 के चुनाव सिर पर है और जहां प्रदेश के राजनीतिक के संगठनों ने कर्मचारियों के हितों को बिल्कुल दरकिनार किया है। राजनीतिक पार्टियों के एजेंडे में कर्मचारियों की समस्याएं शामिल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणा में कर्मचारियों के हित को लेकर बातें शामिल की थी।
वहीं कर्मचारियों को पक्का किए जाने, पुरानी पेंशन बहाली, हरियाणा कौशल रोजगार को रद्द करवाने के नाम पर नियमित भर्तियां करवाने को लेकर मांग है। हरियाणा में अलग से वेतन आयोग लागू करने को लेकर भी उन्होंने मांग उठाई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अपनी मांगों को लेकर लगातार कर्मचारी सड़कों पर रहे हैं और अभी भी निराश नहीं बैठेंगे। लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने पहल करते रहेंगे।