भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले एक हफ्ते में ठोस सबूत नहीं दिखा पाए तो हम अपने नेता दुष्यंत और अजय चौटाला से कहेंगे कि इन पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाए।
दरअसल बीरेंद्र सिंह ने दो अक्टूबर को ही जींद में अपनी रैली के दौरान जेजेपी नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इसने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है। दुष्यंत का नाम लिए बगैर बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार जेजेपी के उस नेता ने किया, जिसमें लोगों को देवीलाल का अक्स नजर आता था। यही नहीं, बीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा था कि अगर हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन रहेगा तो वह भाजपा को छोड़ देंगे।
जाट आरक्षण के समय भी लगाए गए थे जेजेपी पर आरोप
बीरेंद्र सिंह के इन्हीं आरोपों के बाद चंडीगढ़ स्थित जेजेपी ऑफिस में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जाट आरक्षण के समय भी हम पर कुछ नेताओं ने ऐसे ही आरोप लगाए थे और बाद में उन्हें कोर्ट में गिड़-गिड़ाना पड़ा था ।अपने पड़दादा और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर राजस्थान के सीकर में जेजेपी की ओर से की गई रैली पर निशाना साधने वाले इनेलो नेता और अपने चाचा अभय चौटाला को दिग्विजय ने मजनूं तक कह डाला।
बोले- हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझें
2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा- हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी न समझा जाए। हम पर कभी धान घोटाला, कभी शराब घोटाला तो कभी रजिस्ट्री घोटाले के आरोप लगाए जाते हैं। हम अब तक चुप रहे क्योंकि कोई ठोस सबूत नहीं दिखा पाया। पहले भी न्याय हुआ था और आगे भी होगा। हमारे पास सबके साक्ष्य हैं।
छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो शुरू करेगी मुहिम
दिग्विजय ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ। ऐसे में जेजेपी का स्टूडिंग विंग- इनसो नई मुहिम छेड़ने जा रहा है। हम राज्य के तमाम कॉलेजों जाएंगे और सरकार की जनभावना से अवगत कराया जाएगा। कल से यूनिवर्सिटी के वीसी को ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू होगा। 6 तारीख को राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम इसे लेकर दिल्ली में सभी सांसदों और सभी विधायकों को ज्ञापन देंगे। यदि सहमति बनती है तो अगले विधानसभा सत्र में जेजेपी विधायक इससे जुड़ा प्राइवेट बिल भी लेकर आएंगे।
युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए दुष्यंत शुरू करेंगे दोस्ती संकल्प कार्यक्रम
दिग्विजय ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रदेशभर में दोस्ती संकल्प कार्यक्रम शुरू करेंगे। प्रदेश के युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए जजपा यह कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। दिग्विजय ने कहा कि 21 अक्टूबर को रेवाड़ी, 22 को भिवानी और 27 अक्टूबर को कैथल में दुष्यंत चौटाला का दोस्ती संकल्प कार्यक्रम होगा।

