Digvijay claimed to make Dushyant Chautala the Chief Minister

Digvijay ने दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने का किया दावा, तो ओपी धनखड़ ने दिलाई Rajasthan की याद

बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा हिसार

हिसार : अगले वर्ष हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेताओं के बीच गठबंधन सरकार के मामले में तनाव बढ़ रहा है।

जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मौजूदा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने का दावा किया है। उसके जवाब में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने तवाको दिखाया। उन्होंने कहा कि किसी को सपना देखने से नहीं रोक सकते और इसे लेकर कुछ राजस्थान में भी उनकी ताकत दिखाई गई है। दिग्विजय चौटाला ने इस पर कहा कि उनका मिशन है कि दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाना, लोग नरेंद्र मोदी को ऊपर और दुष्यंत चौटाला को नीचे देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाला पर सवा चार साल में कोई भी आरोप नहीं है।

जो आरोप लगाते थे, उनको पसीने आ गए : दिग्विजय चौटाला

Whatsapp Channel Join

उन्होंने आरोप लगाने वालों को भी सवालों के मुंह पर लाने का कहा। जो आरोप लगाते थे, उनको पसीने आ गए, जब मैंने पूछा कि कोई एक सबूत तो दें। उस दिन के बाद ऐसा लगता है कि इनेलो, कांग्रेस और कुछ और लोगों को सांप सूंघ गया है। वह ये नहीं बता पा रहे कि हम इसे साबित कैसे करें। दुष्यंत चौटाला को लेकर कहा कि वे हरियाणा का कल हैं, जबकि बाकी सभी लोग पेंशन पर जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं, वे 65 और 70 प्लस हैं और इनकी पेंशन तय है।

वास्तविकता मैदान में आने पर ही पता चलेगी : धनखड़

इसके जवाब में धनखड़ ने कहा कि हर पार्टी को अपने सपने देखने का हक है और वे यह जानते हैं कि जेजेपी की ताकत क्या है, जो राजस्थान में भी दिखाई दी थी। उन्होंने कहा कि वास्तविकता मैदान में आने पर ही पता चलेगी। भाजपा और जेजेपी का गठबंधन सरकार चलाने का दावा करते हैं और भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में बताएंगे। राजस्थान चुनाव में जेजेपी को केवल 60 हजार वोट मिले थे, जोकि दुष्यंत चौटाला ने बिना बूथ एजेंट और कार्यकर्ता के जीते हुए बताया था।