➤हिसार में शहीद मदन लाल ढींगरा की प्रतिमा को लेकर विवाद
➤कार्यक्रम के दौरान मेयर और समाज के बीच हंगामा
➤3 महीने बाद भी खंडित प्रतिमा न बनने से नाराजगी
हिसार के ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में शहीद मदन लाल ढींगरा की शहादत दिवस पर पंजाबी कल्याण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हंगामा हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर प्रवीण पोपली शामिल हुए। मेयर का संबोधन खत्म होते ही कुछ पंजाबी समाज के लोग, विशेषकर मनोहर मोर्चा के प्रधान सुभाष ढींगरा और अन्य लोग, मदन लाल ढींगरा की खंडित प्रतिमा तीन महीने बाद भी न बनने पर नाराज हो गए और मेयर से जवाब मांगने लगे।
मंच संभाल रहे वीएल शर्मा ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन विवाद जारी रहने पर उन्होंने सुभाष ढींगरा को धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, तब मेयर प्रवीण पोपली ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया।

सुभाष ढींगरा ने कहा कि मेयर प्रतिमा बनकर तैयार होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन मूर्ति तीन महीने से वैसे ही पड़ी हुई है। पंजाबी कल्याण मंच ने हंगामे के लिए सुभाष ढींगरा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मूर्ति बनाने का काम एजेंसी को सौंपा गया है और जल्द प्रतिमा लग जाएगी। मेयर ने भी कहा कि समाज को एकजुट होकर काम करना होगा तभी समाज आगे बढ़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले आए तूफान में ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में लगी प्रतिमा खंडित हो गई थी। नगर निगम कर्मियों ने प्रतिमा को उठाकर नगर निगम ले जाकर कबाड़ में रख दिया। प्रतिमा की गैरमौजूदगी से शहीदी मदन लाल ढींगड़ा पार्क विकास समिति ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
सुभाष ढींगरा ने कहा कि पंजाबी कल्याण मंच पूरी तरह असक्रिय संगठन है और केवल प्रतिमा पर क्रेडिट लेने के लिए सक्रिय हुआ। उन्होंने कहा कि प्रतिमा 2022 में उनके प्रयासों से बनी थी। वह मदन लाल ढींगरा के वंशज होने के नाते इस मामले में लगातार संघर्ष कर रहे हैं और समाज में उनके खिलाफ कुछ लोग हो सकते हैं, लेकिन पूरा पंजाबी समाज उनके साथ खड़ा है।