District councilor and councilor representative arrested

Kaithal : ACB टीम ने जिला पार्षद व प्रतिनिधि को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कैथल चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरों ने प्रदेश में काम के बदले रिश्वत लेते दो अलग अलग मामलों में तीन लोगों को पकड़ा। कैथल में जिला पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पंचकूला एसीबी के डीएसपी विजय नेहरा के नेतृत्व में की गई है।

मामले में हिसार के राजथल निवासी ठेकेदार बिजेंद्र की शिकायत पर जिला पार्षद विक्रम कश्यप और प्रतिनिधि भारत हरसौला को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। दोनों पार्षद एक ही कार में सवार होकर रिश्वत लेने के लिए पहुंचे थे। यह रिश्वत ठेकेदार की ओर से 30 लाख रुपये के किए गए काम के बदले बिल पास करवाने की एवज में कमीशन के रूप में मांगे थे।

ठेकेदार ने दी एसीबी टीम को सूचना

इस मामले में ठेकेदार ने पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना दी थी। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने पार्षदों पर दबिश देने की योजना बनाई। फिर वीरवार शाम के समय ठेकेदार ने एक लाख रुपये की राशि दोनों ही पार्षदों को बुलाकर दी थी। इस पर ही पंचकूला एसीबी ने दोनों पार्षदों को काबू किया। इस मामले में अभी तक एसीबी की कार्रवाई जारी है।

करनाल रोड बाइपास से दोनों आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला एसीबी टीम के डीएसपी विजय नेहरा ने बताया कि ठेकेदार बिजेंद्र ने उन्हें एसीबी को वीरवार सुबह के समय शिकायत दी थी। इसके बाद टीम का गठन किया और दबिश देने की रणनीति बनाई। इसके बाद वीरवार देर शाम करनाल रोड बाइपास से दोनों पार्षदों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। आज दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *