हरियाणा में रिश्वतखोरी औैर भ्रष्टाचारी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक अधिकारी या कर्मचारी आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त पाए जा रहे हैं। वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो की हिसार टीम द्वारा अब फतेहाबाद जिले में कार्यरत जिला कल्याण अधिकारी लालचंद को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग रविंद्र सिंह नामक निजी व्यक्ति के माध्यम से की जा रही थी।
जानकारी देते हुए एंटी क्रप्शन ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता भी हासिल की। आरोपी जिला कल्याण अधिकारी लालचंद द्वारा सरकारी योजना अंतरजातीय विवाह शगुन योजना का लाभ शिकायतकर्ता को देने के बदले में 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।
जिसमें से 10 हजार की राशि आरोपी द्वारा 7 मार्च को रविंद्र सिंह नामक व्यक्ति के माध्यम से पहले प्राप्त की जा चुकी थी। जिसके बाद रिश्वत की 40 हजार रूपये की शेष राशि की मांग आरोपी द्वारा की गई। मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए जांच की जा रही है।
रिश्वत मांगने पर तुरंत टोल फ्री नंबर पर दें जानकारी
वहीं मामले में आरोपी के खिलाफ हिसार के एंटी क्रप्शन ब्यूरों पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई हैं। एंटी क्रप्शन ब्यूरों टीम द्वारा सभी सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरों प्रवक्ता ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता हैं, तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर दें।