District Welfare Officer arrested

Haryana में भ्रष्टाचारी का खेल जारी : Fatehabad में 40 हजार की रिश्वत लेते हुए District Welfare Officer रंगे हाथों गिरफ्तार, Vivah Shagun Scheme का लाभ देने की एवज में मांगी थी रिश्वत

फतेहाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में रिश्वतखोरी औैर भ्रष्टाचारी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक अधिकारी या कर्मचारी आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त पाए जा रहे हैं। वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो की हिसार टीम द्वारा अब फतेहाबाद जिले में कार्यरत जिला कल्याण अधिकारी लालचंद को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग रविंद्र सिंह नामक निजी व्यक्ति के माध्यम से की जा रही थी।

जानकारी देते हुए एंटी क्रप्शन ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता भी हासिल की। आरोपी जिला कल्याण अधिकारी लालचंद द्वारा सरकारी योजना अंतरजातीय विवाह शगुन योजना का लाभ शिकायतकर्ता को देने के बदले में 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

District Welfare Officer arrested - 2

जिसमें से 10 हजार की राशि आरोपी द्वारा 7 मार्च को रविंद्र सिंह नामक व्यक्ति के माध्यम से पहले प्राप्त की जा चुकी थी। जिसके बाद रिश्वत की 40 हजार रूपये की शेष राशि की मांग आरोपी द्वारा की गई। मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए जांच की जा रही है।

District Welfare Officer arrested - 3

रिश्वत मांगने पर तुरंत टोल फ्री नंबर पर दें जानकारी

वहीं मामले में आरोपी के खिलाफ हिसार के एंटी क्रप्शन ब्यूरों पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई हैं। एंटी क्रप्शन ब्यूरों टीम द्वारा सभी सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरों प्रवक्ता ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता हैं, तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर दें।

District Welfare Officer arrested - 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *