हरियाणा के जिला पानीपत के एशियन एजुकेशन सेंटर में दीपावली के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बाध दिया। दीपावली उत्सव का मंच का संचालन नुसरत और शीतल ने किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ काजल, स्वीटी और हिमांशी ने गणेश वंदना प्रस्तुत करके किया। आरती, मनीषा और हेमा ने हरियाणवी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वाहवाही लूटी। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर सेंटर के डायरेक्टर एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक सुरेश रावल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुरेश रावल ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए आज के समय पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। रावल ने बताया कि आज के समय में कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के बाद चाहे किसी भी फिल्ड में जाना हो, कोई भी फिल्ड कम्प्यूटर से अछूति नहीं है। चाहे डॉक्टर, इंजीनियर, बिसनेसमैन बनो या किसी भी विभाग में नौकरी करो, हर जगह कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी है।

उन्होंने बताया कि आज के युग में केवल शिक्षा के सहारे काम चलने वाला नहीं है, उसके साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी अति आवश्यक है। उन्होंने सेंटर पर कम्प्यूटर सीखने वालों को और व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दिए जाने वालों की भी तारीफ की। सुरेश रावल ने कहा कि पढ़ने वालों को समय-समय पर अपना स्वयं का ऑडिट करते रहना चाहिए। अपने अंदर की कमियों को दूर करना चाहिए, तभी हम आज के युग में अपनी जगह बना सकते हैं। इस मौके पर स्टाफ सदस्य नुसरत, शीतल, साधना, मनीषा, अजय, रवि और सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।